UPSC NDA & NA I Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए और एनए I फाइनल रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 517 उम्मीदवारों ने 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर परीक्षा उत्तीर्ण की है. उम्मीदवार नीचे दी गई आसान प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UPSC NDA & NA I Final Result 2021: ऐसे करें चेक
यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए I फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं.
रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी रख लें.
उम्मीदवारों के अंक फाइनल परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार यूपीएससी से 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)