ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बाद कभी भी आ सकता है पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट 

पश्चिम बंगाल माधयमिक बोर्ड ने कहा कि वह लॉकडाउन के बाद कभी भी नंबरों की लिस्ट मांग सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) का रिजल्ट समय पर निकले इसके लिए बोर्ड ने 14 अप्रैल को अपने सभी एग्जामिनर्स से कहा है कि कक्षा 10वीं के छात्रों की कॉपी को समय से जांचे और प्राप्त किये पूर्णांक की एक लिस्ट बनाकर उसे एग्जामिनर हेड के पास जमा करायें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल माधयमिक बोर्ड ने कहा कि वह लॉकडाउन के बाद कभी भी नंबरों की लिस्ट मांग सकता है. जागरण जोश में छपी खबर के मुताबिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम मई के महीने में घोषित होने की उम्मीद है. रिजल्ट को देखने के लिए विद्यार्थियों को wbbse.org और wbresults.nic.in पर जाना होगा.

WBBSE बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली, जिन्होंने पहले राज्य में कोरोना के प्रकोप के बीच उत्तर पुस्तिकाओं को जमा न करने को कहा था, उस आदेश में अब संशोधन करते हुए एक अधिसूचना जारी की. नई अधिसूचना में, सभी परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं को अंकों की लिस्ट के साथ एग्जामिनर्स हेड के पास जमा करने के लिए तैयार रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस के 213 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. वहीं राज्य में अब तक इस संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×