फरीदाबाद, 04 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आने के बाद अब यहां ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से इस जिले में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था परंतु आज आठ नये मामले सामने आये।
उन्होंने कहा कि जो नए मामले सामने आये हैं, ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े या उनके संपर्कों वाले लोग हैं। यह यहां एक दिन में मिलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1123 यात्रियों को निगरानी में लिया जा चुका है, जिनमें से 156 लोगों को निगरानी में रखने की 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है। शेष 967 लोग निगरानी में हैं। निगरानी में रखे गए लोगों में से 1117 घर पृथक रखे गए हैं। अब तक 190 लोगों के नमूने लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 134 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 42 की रिपोर्ट आनी शेष है। जांच अब तक 14 लोग संक्रमित पाये गए हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)