'मेरा मानना है कि कोरोनावायरस से खतरा अतिशयोक्तिपूर्ण है', कुल 54.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि यह कथन गलत है या वे इस कथन से ²ढ़ता से असहमत हैं। वहीं 37.9 प्रतिशत का कहना है कि वह इस अभिकथन से सहमत हैं।
38.4 प्रतिशत ने कहा कि वे खतरे को बेहद गंभीरता से देखते हैं, जबकि 16 प्रतिशत ने कहा कि वे बस इसे सिर्फ गंभीर मानते हैं। उन्होंने क्रमश: बयान से '²ढ़ता से असहमत' और 'सिर्फ असहमत' होने की बात कही।
इस बीच, 23.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अत्यधिक आत्मसंतुष्टि दिखाई, जो ²ढ़ता से इस बात से सहमत हैं कि वायरस से खतरा वास्तव में अतिशयोक्तिपूर्ण है। वहीं, सिर्फ 14.5 फीसदी ने कहा कि वे बयान से सिर्फ सहमत हैं।
सर्वे में 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच का समय लिया गया है।
पिछले एक महीने में, अधिक से अधिक भारतीय कोविड-19 के खतरे के प्रति सचेत हुए हैं। उदाहरण के लिए 16 मार्च को ट्रैकर के शुरू होने के समय सिर्फ 21.3 प्रतिशत ने कहा कि वे इस कथन से 'असहमत' हैं कि वायरस का खतरा अतिशयोक्तिपूर्ण है। हालांकि, एक महीने से अधिक समय के बाद 21 अप्रैल को यह संख्या 38.4 प्रतिशत हो गई।
-- आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)