ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक आज

मीटिंग में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों का शेड्यूल तय किया जाएगा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के शेड्यूल को तय करने के लिए आज दिल्ली में बैठक बुलाई है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.

असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु केरल और पुडुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व वाली चुनाव आयोग की टीम पहले ही सभी 5 राज्यों का दौरा कर चुकी है और राजनीतिक दलों, अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठक कर चुकी है.

चुनाव आयोग के अधिकारी चुनावों की तैयारियों को देखने और चुनाव कराने में होने वाली खामियों को दूर करने के लिए कई बार पांचों राज्यों का दौरा कर चुके हैं.

अधिकारी तैयारियों का लेंगे जायजा

खबरों के मुताबिक, उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन जो पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखने के लिए गुरुवार को राज्य का दौरा करेंगे.

सुदीप राज्य के दौरे के दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

चुनाव आयोग की ओर से विभिन्न जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की देखरेख के लिए, सोमवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×