ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान लगी भीषण आग  

मुंबई में ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के तहत रविवार रात हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भीषण आग लगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के तहत रविवार रात हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भीषण आग लग गयी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जिस समय मंच पर ये आग लगी उस समय समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अमिताभ बच्चन और आमिर खान सहित तमाम राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं.

आग लगने के बाद वहां से उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. आपदा नियंत्रण विभाग ने बताया कि नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों सहित वहां मौजूद सभी वीवीआईपी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, समारोह में ‘महाराष्ट्र रजनी’ कार्यक्रम के दौरान जब लावणी की प्रस्तुति हो रही थी, उसी दौरान मंच पर आग लग गयी. आग लगने के बाद मौके पर 16 दमकल गाडियां और पानी के छह टैंकर पहुंच गए हैं. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद हालातों का जायजा ले रहे हैं.

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×