यूपी के फिरोजाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल हाथ में थाली रखे रोता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में यह पुलिस वाला खराब खाने की थाली को लेकर विरोध जता रहा है. पूरा मामला रिजर्व पुलिस लाइन जिला मुख्यालय फिरोजाबाद दबरई से जुड़ा हुआ है.
कॉन्स्टेबल मनोज ने बताया कि मैं अपने घर से दूर रहता हूं और यहां हमें जो खाना मिलता है वो बेहद खराब गुणवत्ता का है. रोटी खराब है, दाल में पानी ज्यादा मिला है, चावल आधे पके आधे कच्चे हैं. मनोज ने ये सारी बाते रोते हुए बयां की है.
मनोज ने बताया कि उसने कई बार शिकायत की है लेकिन इस समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है. मनोज का कहना कि उसने अपनी शिकायत डीजीपी तक भी पहुंचाई है.
मामला सुर्खियों में आने के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि खाने की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. ट्वीट में लिखा गया कि, "मेस के खाने की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत के बाद खाने की गुणवत्ता संबंधी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी (मनोज कुमार) को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से संबंधित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)