ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबिया में बाढ़ का कहर, अबतक 13 लोगों की मौत

बुधवार को भारी बारिश के कारण एक नदी में उफान आ गया,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बोगोटा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर-पश्चिम कोलंबिया में अचानक आई बाढ़ में खान में काम करने वाले लोगों की मौतों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को भारी बारिश के कारण एक नदी में उफान आ गया, जिससे एंटिओक्विया के कोलंबियाई विभाग के एक शहर अबरियाकी के एक ग्रामीण हिस्से में एक खनन शिविर तेजी से बह गया।

स्थानीय प्रशासनिक विभाग के जोखिम प्रबंधन विभाग ने ट्वीट किया, तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

एजेंसी ने कहा, ऑपरेटिव यूनिट लापता व्यक्तियों की तलाश और बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।

एंटिओक्विया के गवर्नर अनिबाल गाविरिया ने बचाव कार्य में समन्वय स्थापित करने के लिए गुरुवार को हेलीकॉप्टर से आपदा क्षेत्र का दौरा किया और वहां के निवासियों को बारिश के मौसम के कारण और अधिक बाढ़ की संभावना के बारे में चेतावनी दी।

समाचार रिपोर्टो के अनुसार, बुधवार को अचानक बाढ़ आने से लोग एल पोरवेनिर सोने की खदान को खाली नहीं कर पाए।

रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा, रेड क्रॉस, सेना, राष्ट्रीय पुलिस और खनन बचाव के सदस्य जीवित बचे लोगों को बचाने और शवों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएस/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×