ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने दिया इस्तीफा

अगले CAG हो सकते हैं गिरिश चंद्र मुर्मू

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्हें अगला CAG बनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मौजूदा CAG राजीव महर्षि अगले हफ्ते रिटायर हो रहे हैं.

मुर्मू को पिछले साल अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर का एलजी नियुक्त किया गया था. इससे तुरंत पहले अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. खास बात ये है कि मुर्मू का इस्तीफा उस दिन आया है जब कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हुआ.

बुधवार को ही नॉर्दन कमांड के आर्मी कमांडर ने मुर्मू से मुलाकत कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की थी.

0

मुर्मू ने कहा था - 4G मुमकिन

मुर्मू ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि जम्मू-कश्मीर में 4G नेटवर्क पर रोक लगाने की अब कोई वजह नहीं है. बाद में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो एलजी के इस बयान की पुष्टि करेगा. ऐसे में कहीं न कहीं एलजी और केंद्र के बीच इस बात पर एकराय नहीं दिखी थी.

नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात में काम कर चुके मुर्मू


गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अफसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं. गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह उनके प्रमुख सचिव रह चुके हैं. 21 नवंबर 1959 को जन्मे मुर्मू ने ओडिशा के उत्कल विश्ववविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की पढ़ाई करने के साथ बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से एमबीए की भी डिग्री ली है. व्यय सचिव होने से पहले वह रेवेन्यू डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें