हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बस चलाने में हुआ घाटा तो आरोपी नकली पुलिस वर्दी पहनकर बन गया फर्जी इंस्पेक्टर

UP Crime News: आरोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता था, जमीनों पर कब्जा करवाता था

Published
न्यूज
2 min read
बस चलाने में हुआ घाटा तो आरोपी नकली पुलिस वर्दी पहनकर बन गया फर्जी इंस्पेक्टर
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता था, जमीनों पर कब्जा करवाता था और इलाके में अपना दबदबा बनाकर रखता था. आरोपी पहले बस चलाता था. फिर, घाटा होने के बाद उसने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया. आरोपी की पहचान योगेश कुमार शर्मा (49) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से शामली जिले में कंडेला गांव का रहने वाला है. फिलहाल, बागपत जिले के गोठरा गांव में रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी से दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पांच वर्दी, शोल्डर बैज, बेल्ट, फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी योगेश शर्मा दसवीं पास है.

पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने ड्राइविंग सीखी और दिल्ली में प्राइवेट बस चलाने लगा. बस बंद हो गई तो योगेश ने दोस्त से पैसा उधार लिया और नई बस खरीदकर चलाने लगा. लेकिन, इस काम में फिर घाटा हो गया और वह उधार भी नहीं चुका सका. जिसके बाद योगेश भागकर हरिद्वार चला गया. वहां वो करीब तीन साल तक एक आश्रम में रहा.

योगेश तीन साल बाद गाजियाबाद लौटा और इंदिरापुरम क्षेत्र में सहरावत की बस चलाने लगा.

गलत आदतों के कारण पत्नी ने भी योगेश का साथ छोड़ दिया. बागपत जिले के गांव गोठरा में रहने के दौरान योगेश के दिमाग में ठगी का आइडिया आया. उसने दिल्ली पुलिस की कई वर्दियां सिलवा ली. गांव में उसने खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वह रोजाना मोटरसाइकिल लेकर सुबह ड्यूटी जाने के लिए कहकर निकलता था और गाजियाबाद के लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर क्षेत्र में विवादित जमीनों में डरा-धमकाकर लोगों से पैसा वसूलने लगा.

पुलिस के मुताबिक, योगेश करीब तीन साल से ठगी कर रहा था. लोगों पर रौब जमाने के लिए उसने दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड भी बनवाया हुआ था.

पुलिस ने बताया कि योगेश इससे पहले 11 मार्च 2021 को भी जेल जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×