ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटाखे को चॉकलेट समझकर खाने से एक बच्ची की मौत

महाराष्ट्र में एक बच्ची की पटाखे को खाने से मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार बच्ची ने पटाखे को चॉकलेट समझकर खा लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक 5 वर्षीय बच्ची की पटाखे को खाने से मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार बच्ची ने दिवाली की शाम को अपने घर के दरवाजे के बाहर खेलते हुए गलती से पटाखे को खा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटाखा को समझा चॉकलेट

ये हादसा उस वक्त हुआ जब 5 साल की दामिनी निकम अपने घर के बाहर खेल रही थी. महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिले की खेद तहसील की स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार दामिनी ने घर के बाहर पड़े हुए पटाखों में से एक पटाखे को चॉकलेट समझकर खा लिया.

इलाज के दौरान हुई मौत

दामिनी के पटाखा खाने की खबर मिलते ही बच्ची की मां बच्ची को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचीं. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची की जान बचाने की कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार इस मामले में जल्द ही एक केस दायर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मामले में जांच चल रही है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×