ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा, कर्नाटक को लेकर संसद में सोनिया, राहुल का विरोध प्रदर्शन

गोवा, कर्नाटक को लेकर संसद में सोनिया, राहुल का विरोध प्रदर्शन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता-सोनिया गांधी, राहुल गांधी व आनंद शर्मा ने गुरुवार को गोवा व कर्नाटक में राजनीतिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। गोवा व कर्नाटक में कांग्रेस के बहुत से विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। यह विरोध प्रदर्शन संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया गया। उन्होंने नारे लगाए और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इन तख्तियों पर 'लोकतंत्र बचाओ' लिखा था।

कर्नाटक में जद-एस व कांग्रेस के 17 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है और गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।

गोवा में 15 विधायकों में से 10 भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस तरह से कांग्रेस की संख्या पांच सदस्यों तक सीमित हो गई है।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलबदल कराने का आरोप लगाया है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×