ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat में जहरीली शराब मामला: 14 लोगों पर केस दर्ज

प्राथमिकी के अनुसार, एक आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 200 लीटर केमिकल खरीदा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात पुलिस ने जहरीली शराब का सेवन करने से मंगलवार तक 24 लोगों हुई मौत के सिलसिले में 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सोमवार की सुबह अवैध शराब के पहले पीड़ित को बोटाद जिले के बरवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 24 घंटे बाद बरवाला थाने में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्राथमिकी में कहा गया है, पीड़ितों द्वारा शराब में के और एलएल मिथाइल अल्कोहल 98.71 और 98.99 प्रतिशत शामिल थे।

बरवाला थाने के प्रभारी उप निरीक्षक बीजी वाला द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बोटाद जिले के रोजिड गांव के नौ लोगों की अवैध शराब पीने से मौत हो गई है, जबकि बाकी मृतक बोटाड और अहमदाबाद जिले के अन्य गांवों के रहने वाले थे।

प्राथमिकी के अनुसार, एक आरोपी पिंटू राशिखाई ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने विनोद भीखाभाई, संजय भीखाभाई और हरेश वाला से 200 लीटर केमिकल खरीदा था जिसमें उसने पानी मिलाया और पांच-पांच लीटर के प्लास्टिक बैग में पैक किया।

एफआईआर में आगे कहा गया है कि पिंटू ने इसे बूटलेगर्स, रोजिड गांव के गजुबेन, रणपुरी गांव के जतुभाई, वैया गांव के भान नारन और विजय पाढिया को बेचा था।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि विनोद और संजय ने एक मिनी ट्रक मालिक राजूभाई से यह रसायन खरीदा था। धंधुका कस्बे के पास 600 लीटर केमिकल स्टॉक पहुंचाया गया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×