नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देने के लिए शुरू किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 2020 में गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों को आयोजन अगले साल 18 से 30 जनवरी तक किया जाएगा।
भारत के खेलमंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 2020 में 18 से 30 जनवरी तक गुवाहाटी में किया जाएगा।"
रिजिजू ने लिखा, "इन खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। इसका आयोजन असम (मेजबान), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की साझेदारी के साथ किया जाएगा।"
खेला इंडिया के पहले संस्करण का अयोजन 2018 में नई दिल्ली में किया गया था जबकि दूसरा संस्करण पिछले साल पुणे में आयोजित किया गया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)