ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक अस्पताल में, अब पटेल महिलाएं करेंगी आरक्षण समर्थक रैली?

सूरत अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती हार्दिक पटेल का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा, स्थिति अब सामान्य है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को चक्कर आने की शिकायत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार शाम को दी.

सूरत के न्यू सिविल अस्पताल के जेल वार्ड में पटेल की चिकित्सा निगरानी में लगे डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थिति सामान्य है.

अस्पताल के अधीक्षक महेश वडेल ने कहा कि पाटीदार आंदोलन के संयोजक, 23 साल के नेता हार्दिक पटेल को सूरत के लाजपोरे जेल से शुक्रवार रात अस्पताल लाया गया. उन्होंने सांस लेने में परेशानी और कमजोरी की शिकायत की थी.

हार्दिक शनिवार से उपवास शुरू करने वाले थे, लेकिन उनके तीन सहयोगियों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा था कि संगठन राज्य सरकार के साथ शांति वार्ता को इच्छुक हैं. इसके बाद हार्दिक ने उपवास गुरुवार को ही शुरू कर दिया.

इस पत्र में लगभग दो दर्जन लोगों के नाम थे, जिसमें हार्दिक का भी नाम था, लेकिन उनका हस्ताक्षर नहीं था.

वडेल ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर पटेल पानी पीने को राजी हुए हैं.

पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पिछले पांच महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं. उनपर अहमदाबाद और सूरत में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. उनके अलावा उनके तीन साथी भी न्यायिक हिरासत में हैं, जिनपर देशद्रोह का मामला चल रहा है.

इस बीच मेहसाणा में पटेल आरक्षण आंदोलन की ओर से महिलाओं की आरक्षण समर्थक रैली की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे का हवाला देते हुए यह रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×