ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक ने CM को पत्र लिखकर दी दूसरे दौर के आंदोलन की धमकी

हार्दिक पटेल ने जेल से लिखा गुजरात की मुख्यमंत्री को पत्र, कहा दूसरे दौर का आंदोलन करने के लिए तैयार हैं पटेल युवा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण के लिए आंदोलन का एक और दौर शुरु करने की धमकी दी है. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात सरकार पर मुख्य मुद्दे सुलझाने में ‘‘नाकाम’’ रहने का आरोप भी लगाया है.

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को कल लिखे पत्र में सूरत जेल में बंद हार्दिक ने कहा कि अगर मुद्दा जल्द नहीं सुलझाया गया तो भाजपा को 2017 विधानसभा चुनावों में पटेलों का ‘‘क्रोध’’ सहना पडेगा.

हार्दिक पटेल के वकील ने रविवार को इस पत्र की प्रतियां सार्वजनिक कीं.

मैं निर्दोष पटेल युवकों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने के आपके फैसले का स्वागत करता हूं. हालांकि, मुख्य मुद्दा, जिसके लिए हमें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा था, वह अभी भी नहीं सुलझाया गया है. उस मुद्दे के बारे में अभी तक बीजेपी सरकार ने एक शब्द भी नहीं कहा है.
हार्दिक पटेल के पत्र का अंश

राजद्रोह के आरोपों में जेल में बंद 22 साल के नेता हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री से उनकी तथा आंदोलन के अन्य नेताओं की रिहाई की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा है.

उन्होंने लिखा है कि, “पटेल समुदाय के युवा बहुत गुस्से में हैं और वह आंदोलन का दूसरा दौर शुरू करने के लिए तैयार हैं. और अगर ऐसा होता है, तो साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है.”

इसके साथ ही हार्दिक ने पटेल आंदोलन की रिहाई के बाद मुख्यमंत्री को “बातचीत” के लिए भी आमंत्रित किया है.

मैं आपके या बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं. पटेल चाहते हैं कि अच्छी पार्टी और अच्छे नेता सत्ता में बने रहें.हालांकि, इस वक्त आपको पटेल समुदाय के हित में फैसला लेना चाहिए. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जेल में बंद नेताओं को रिहा करें और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत करें.
हार्दिक पटेल के पत्र का अंश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×