ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana में दशहरे के दिन भीड़ पर गिरा जलता हुआ रावण का पुतला

Yamuna Nagar: वायरल वीडियो भयानक हैं जिसमें 75 फीट ऊंचा रावण का जलता हुआ पुतला भीड़ पर गिर गया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को दशहरे (Dussehra) के दिन रावण दहन के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रावण का पुतला गिरता हुआ साफ नजर आ रहा है, जहां पुतला गिरा वहीं कई सारे लोग खड़े थे. वीडियों में जानकारी दी गई कि कई लोग इसमें दब गए हैं और कई लोग जख्मी भी हुए हैं. हालांकि हरियाणा पुलिस ने इस जनाकारी को महज अफवाह बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो हरियाणा के यमुना नगर का है. यहां 75 फीट ऊंचा रावण के पुतले का कुंभकण और मेघनाथ के पुतले के साथ दहन किया गया. वीडियो के मुताबिक जब पुतला जल रहा था उसी दौरान भीड़ में से निकल कर अधिक संख्या में लोग जलते हुए पुतले के पास जा पहुंचे. तभी वह पुतला उस भीड़ पर गिरता दिखाई देता है. लेकिन पुतला गिरने के साथ ही भीड़ तेजी से तितर बितर हो जाती है.

वीडियो में कोई घायल नजर नहीं आया, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.

यमुनानगर सिटी के एचएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि दशहरा मैदान में लोगों के घायल होने की खबर महज अफवाह है. न तो यहां कोई घायल हुआ है और न ही किसी को कोई चोट पहुंची है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.

दशहरा मैदान में मौजूद प्रत्यक्षर्शी के रूप में शुभम ने बताया कि, दहन के बाद पुतला भीड़ पर ही गिरा था लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, ना ही जलते हुए पुतले के नीचे कोई दबा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें