हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया. दरअसल पुलिस ने जब इन कर्मचारियों के आगे बढ़ने से रोका तो कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
यमुनानगर में अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन और सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने इन कर्मचारियों को पहले ही अग्रसेन चौक पर रोक लिया.
पुलिस ने आगे जाने से मना किया तो मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने पुलिस बैरिकेट को लांघने की कोशिश की तभी पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया. इसी दौरान पुलिस और एसोसिएशन के कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई.
मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की मांगें-
जो कर्मचारी अपने घर से 300-600 किलोमीटर दूरी पर सर्विस कर रहे हैं उनके तबादले किए जाएं,
पंजाब की तर्ज पर उनको वेतन मिले
मर्ज किए गए स्कूलों को वापस लिया जाए
हमारा आंदोलन लंबे समय से चल रहा है, हमने भूख हड़ताल भी की थी. हरियाणा सरकार और प्रशासन को नोटिस भी दिया गया. हम शिक्षा मंत्री के आवास पर इसलिए आए ताकि हमारी सुनवाई हो सके. क्योंकि हमारी समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है. हमारी मांग को लेकर कोई बातचीत नहीं कर रहा है. हमें बातचीत का समय नहीं दिया जा रहा है.सुखबीर, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)