झज्जर/चंडीगढ़, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग 71 पर सोमवार को घने कोहरे की वजह से 50 वाहनों के आपस में टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात महिलाएं हैं। इसके अलावा दुर्घटना में 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना झज्जर फ्लाईओवर के समीप रेवाड़ी-रोहतक-जालंधर राजमार्ग के पास सोमवार सुबह हुई।
पुलिस ने कहा कि सभी झज्जर के किरदोध गांव से एक एसयूवी से बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक शोक सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। दुर्घटना के समय वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली और एक ट्रक के बीच कुचला गया।
मृतकों की पहचान सतपाल(48), संतोष देवी(45), कांता देवी(34), प्रेमलता(50), लक्ष्मी(63), रामकली(35), शीला देवी(61), खजानी देवी(36) के रूप में हुई है।
दुर्घटना में घायल पुष्पा(30) और मंगेराम(50) को पीजीआईएमएस रोहतक भेजा गया है, जबकि 30 से 51 वर्ष के बीच के अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनकड़ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये देने और घायलों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
दुर्घटना से राजमार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)