IIT का लक्ष्य है कि 2020 तक संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों की तादाद एक लाख तक पहुंचाई जाए.
और ये फैसला इसी कड़ी में पहला कदम है. छात्रों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं. क्योंकि देश में बीटेक कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की तादाद काफी ज्यादा है और अच्छे कॉलेज और प्लेसमेंट काफी कम.
बीटेक की कुल 12 हजार सीटों को बढ़ाने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा छात्र अब आईआईटी का सपना पूरा कर सकते हैं.
मंगलवार को हुआ आईआईटी काउंसिल की मीटिंग में 2020 तक पोस्ट ग्रैजुएट और रिसर्च में भी 18 हजार सीटें बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मीटिंग में ये भी तय किया गया कि देशभर के आईआईटी संस्थान ये मिलकर फैसला लेगें कि कहां कितनी सीटें बढ़ानी हैं.
आईआईटी हर साल 10 हजार अतिरिक्त छात्रों को एडमिशन देने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)