भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर लगातार जारी है, हालांकि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार, 29 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं.
इस दौरान कुल 871 नए मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. भारत में पिछले 24 घंटे में 3,35,939 मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट की गई है और देश में कुल एक्टिव कोविड मरीज 20,04,333 हो गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटो में कोविड पॉजिटिविटी रेट 13.39% प्रतिशत दर्ज की गई है. हालांकि मामलों की बात करें तो कल की तुलना में आज कोविड-19 के कम केस देखने को मिले हैं. बीते दिन भारत में 24 घंटे में कोरोना के ढ़ाई लाख के करीब केस सामने आए थे.
भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के करीब है. कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सिनेशन डोज की संख्या 165 करोड़ को पार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)