भारतीय सेना ने अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. इसमें एक पाकिस्तानी जवान भी घायल भी हुआ है. सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रावलकोट के रखचिरकी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
भारतीय सैनिकों की शहादत का लिया बदला
खबरों के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए भारत के चार जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत ने ये कार्रवाई की. शनिवार को राजौरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए भारतीय सैनिकों पर फायरिंग की थी. हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर
वहीं मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकवादी नूर मोहम्मद मारा गया.
सेना के अधिकारियों ने बताया, जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर नूर मोहम्मद तंत्री उर्फ नूर तराली पुलवामा के साम्बूरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)