अक्टूबर में बैंकों का काम काज बंद होने की वजह से आपको लेन-देन में दिक्कत हो सकती है. दरअसल अक्टूबर के 31 दिन में से 11 दिन बैंक का अवकाश है. पहले हफ्ते में तो बैंक 5 दिन लगातार बंद रहेगा.
एटीएम से रुपये निकालने और चेक क्लियर जैसे कामों में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दशहरा, दिवाली, शनिवार, रविवार आदि की अक्टूबर में कुल मिलाकर 11 दिन बैंक का अवकाश है.
त्योहार के दिनों में ज्यादा खर्चों की वजह से लोग एटीएम से कैश निकालते हैं और बैंकों के बंद होने की वजह से कैश भरने में समय लगेगा. वहीं बैंकों के लगातार 3-4 दिन या हर 1-2 दिन बाद छुट्टी होने की वजह से चैक क्लियर होने में हफ्ताभर का समय लग सकता है.
जानिए किस दिन और क्यों हैं बैंक बंद
- 2 अक्टूबर : गांधी जयंती और रविवार
- 8 अक्टूबर : दूसरा शनिवार
- 9 अक्टूबर : रविवार
- 10 अक्टूबर : नवमी
- 11 अक्टूबर : दशहरा
- 12 अक्टूबर : मुहर्रम
- 16 अक्टूबर : रविवार
- 22 अक्टूबर : चौथा शनिवार
- 23 अक्टूबर : रविवार
- 30 अक्टूबर : दीपावली
- 31 अक्टूबर : गोवर्धन पूजा
इस कैलेंडर को ध्यान में रखे और अपना बैंक का काम काज टेंशन फ्री बनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)