केरल में 110 साल की एक महिला कोरोना वायरस से ठीक होने में कामयाब रही हैं. उन्हें शनिवार शाम को ही अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया गया है.
राज्य की स्वास्थ्यमंत्री के के शैलजा ने बताया कि मलप्पुरम जिले की रहने वाली रंदाथानी वारिथ पाथु राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाली सबसे बुजुर्ग महिला हैं. उन्हें 18 अगस्त को उत्तर केरल के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने बिना किसी तनाव के इलाज में सहयोग दिया. स्वास्थ्यमंत्री ने इस कामयाबी पर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टॉफ को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुबारकबाद दी.
स्वास्थ्यमंत्री शैलजा ने कहा कि यह राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कोरोना महामारी से लड़ने के क्रम में गर्व की बात है. पाथु के परिवार वालों ने भी डॉक्टरों और स्टॉफ का शुक्रिया अदा किया. पाथु पर अगले 14 दिनों तक निगरानी रखी जाएगी.
बता दें इस समय भारत में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है, कुल मामलों की संख्या 35 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. रविवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के हिसाब पिछले 24 घंटे में भारत में 78,761 नए मामले सामने हैं. दुनिया के किसी भी देश में एक दिन के भीतर सामने आने वाले कोरोना के मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है.
पढ़ें पूरी खबर: 1 दिन में 78761 केस: भारत ने बनाया कोरोना का डरावना वर्ल्ड रिकॉर्ड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)