ADVERTISEMENTREMOVE AD

9/11:अमेरिका पर हमले को वो 10 तस्वीरें,जिसे देख पूरी दुनिया दहल गई

अमेरिका की शान माना जाने वाला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पलभर में राख का ढेर बन गया था, हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

9/11 हमले की आज 18वीं बरसी है, 11 सितंबर 2001 यानी ठीक 18 साल पहले दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर ऐसा हमला हुआ, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. अमेरिका की शान माना जाने वाला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पलभर में राख का ढेर बन गया और हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवादियों ने दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर से टकरा दिया था और एक विमान से पेंटागन पर हमला किया था. इन विमानों में सवार यात्रियों समेत करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश पर हमला इस तरह से होगा किसी ने सोचा भी नहीं था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए ये दिन भी आम दिनों की तरह ही था. लेकिन एक पल में ही उनकी जिंदगी खत्म हो गई. सुबह करीब 8:46 पर न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टॉवर में जेट एयरलाइंस के विमान को आतंकवादियों ने टकरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोग अपनी जान बचाने के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की खिड़कियों से कूदने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला धमाका होने पर किसी ने नहीं सोचा था कि ये कोई आतंकी हमला है, लेकिन दूसरे और फिर उसके चंद लम्हों बाद हुए तीसरे धमाके से साफ हो गया था ये अमेरिका पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद मिनटों में वर्ल्ड ट्रे़ड सेंटर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था और बस सुनाई दे रही थी, चीखें. वो चीखें जो दर्द की थीं, अपनों के खोने के गम की थीं. अमेरिका के इतिहास में ये काला दिन दर्ज हो गया. ये दिन वो सदियों तक नहीं भूल पाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो लोग जिंदा बच गए थे, उन्हें मिला था जिंदगी भर का जख्म, जिसे वो ताउम्र नहीं भूल पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले के बाद जिंदा बचे लोगों के लिए ये दूसरा जन्म था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आतंकी हमले में कई परिवार तबाह हो गए, किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, तो किसी की मां ये दुनिया छोड़ गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×