ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतक गैंगरेप केस: 2 नए आरोपियों के नाम सामने आए, जुर्म कबूला!

SIT का दावा- गिरफ्तार किए गए दोनों नए आरोपी इस मामले में पूरी तरह शामिल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहतक के कथित ‘डबल गैंगरेप केस’ में एक नया मोड़ आ गया है. रोहतक पुलिस ने रविवार सुबह इस केस से संबंधित 2 नए आरोपियों के नाम सामने रखे, जिनमें से एक को शाम तक गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले की जांच कर रहीं एसआईटी प्रभारी डीएसपी पुष्पा खत्री ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इस मामले में पूरी तरह शामिल हैं. साथ ही कहा कि मामले में नए खुलासे के बाद भिवानी के पांचों आरोपियों (जिन पर पीड़िता ने 2013 में भी रेप का आरोप लगाया था) को इस केस में जल्द क्लीनचिट मिल सकती है.

पकड़े गए नए आरोपी संदीप ने कबूल कर लिया है कि उसने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए. इसमें पीड़िता की भी सहमति थी या नहीं, पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है.
डीएसपी पुष्पा खत्री, एसआईटी प्रभारी

पुलिस के मुताबिक कहानी का नया वर्जन

रोहतक शहर में बिजनेस करने वाले संदीप और स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करने वाले प्रमोद घटना के दिन (13 जुलाई) लड़की के संपर्क में थे.

पुलिस की छानबीन में यह पुष्टि हुई कि तीनों रोहतक शहर के ही एक होटल में गए थे. रजिस्टर में की गई एंट्री के मुताबिक, होटल का कमरा प्रमोद के आईडी कार्ड पर बुक करवाया गया था और तीनों एक साथ ही होटल से बाहर निकले थे.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीड़िता और दोनों नए आरोपियों में कितनी पुरानी जान पहचान है.

‘पुलिस ने गढ़ी है ये नई कहानी’

मेरी बहन ने 5 प्रमुख आरोपियों को पहचाना है. उन पाचों ने ही उस दिन उसका रेप किया था. उसके बाद नशे की हालत में उन्होंने मेरी बहन को किसे सौंपा, इसकी जानकारी उसे नहीं है. नई कहानी पुलिस द्वारा गढ़ी गई है. हमें नहीं लगता कि इसमें कोई सच्चाई है.
पीड़िता का भाई (सोमवार सुबह की बातचीत में)

आपको बता दें कि केस की पुलिसिया जांच पूरी होने (चार्जशीट बनने) से पहले ही पीड़िता के परिवार को हरियाणा सरकार 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता दे चुकी है.

दूसरी तरफ इस गैंगरेप केस में जिन 5 लोगों का नाम पहले लिया जा रहा था, उनके परिजन अपने सबूत पुख्ता होने का दावा कर जल्द से जल्द अपने बच्चों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×