भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान आज मथुरा के पास रुनकता स्ट्रेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दोे बच्चों की मौत हो गई.
रेल मंत्रालय के अधिकारी ने इसे यह अनाधिकृत प्रवेश का मामला बताया है.
यह अनाधिकार प्रवेश का मामला है. दो बच्चों की रेल पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जब दुर्घटना हुई गतिमान एक्सप्रेस आगरा से लौट रही थी.
गतिमान एक्सप्रेस में एक तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से उसे मथुरा और बाढ़ स्टेशन के बीच करीब एक घंटे रोकना पड़ा. ट्रेन को एक डीजल इंजन द्वारा खींचकर मथुरा तक लाया गया क्योंकि ऊपर का बिजली का उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया था.
अधिकारी ने स्वीकार किया कि सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए अनाधिकार प्रवेश एक गंभीर समस्या है. अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
दिल्ली और आगरा के बीच कुछ स्थानों पर रेल पटरियों के दोनों ओर बाड़ लगायी गई है. पूरे मार्ग पर रेल पटरी को दोनों ओर बाड़ अभी लगायी जानी है. यह इस मार्ग पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन शुरु करने में रेलवे के लिए एक प्रमुख सुरक्षा चिंता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)