दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोनावायरस के दो और संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और इनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. अब तक कोरोनावायरस के 8 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.
हाल ही में वुहान से लौटे एक छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उसे सरकारी अस्पताल में बने विशेष वार्ड में रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है. चीन में अब तक कोरोनावायरस ने 259 लोगों की जान ले ली है और 11,791 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से चीन में 213 की मौत, WHO ने घोषित की हेल्थ इमर्जेंसी
चीन में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए वुहान में फंसे 324 भारतीय को स्पेशल विमान से आज सुबह दिल्ली लाया गया है. एयर इंडिया का स्पेशल विमान सुबह 7 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Corona Virus:चीन से 324 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा स्पेशल विमान
कोरोनावायरस के खतरे के दायरे में 18 देश आ चुके हैं. इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी है.
चीन वुहान सबसे ज्यादा इस वायरस से प्रभावित. भारत के सैकड़ों लोग यहां रहते हैं. चीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि इस महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में वह सहयोग करेगा.
यह भी पढ़ें: भारत, सिंगापुर समेत दुनियाभर में कहां-कहां कोरोना वायरस का प्रकोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)