देश के 274 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 3,374 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 267 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 472 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में कुल मामले अभी 4.1 दिनों में डबल हो रहे हैं. अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो इन्हें डबल होने में 7.1 दिन लगते.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
5 अप्रैल को कोरोना पर क्या-क्या हुआ, 10 बड़ी बातें
- तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ONGC ने गैस की कीमत में भारी कमी के बीच सरकार से गुहार लगाई है. कंपनी ने टैक्स में कमी और गैस की कीमत तय करने और बेचने की आजादी मांगी है ताकि उसका कारोबार ठीक से चल सके.
- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 690 हो गई है. वायरस से ग्रस्त 55 नए लोगों की पहचाना हुई है जिसमें मुंबई में 29, पुणे-17, पीसीएमसी-4, अहमदनगर-3, औरंगाबाद-2 शामिल हैं. अब तक 56 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं.
- लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर एक नई मिसाल कायम की. नवजात के पिता ने कहा- मैंने 108,102,1031 पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया फिर मैंने दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी.
- कोलकाता, कांग्रेस पार्टी समर्थकों ने मोमबत्ती जलाने की PM मोदी की अपील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, "हम लोग मोमबत्ती नहीं जलाएंगे. हम इसका विरोध करते हैं. हम क्यों जलाएं मोमबत्ती. इससे कोरोना से जुड़ी किसी समस्या समाधान नहीं होता."
- दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 8/9 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें.
- कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज दिल्ली के AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग एक जगह जमा न हों.
- गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अभी तक जिले में 5 अप्रैल 2020 तक ही धारा 144 लागू की गई थी. इस बीच लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा कर 14 अप्रैल तक कर दी गई. लिहाजा इसी के चलते धारा 144 की समय सीमा भी जिले में बढ़ाई गई है.
- कानपुर जिले में दो विदेशी नागरिकों समेत तबलीगी जमात के छह सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के छह इलाकों को 'रेड जोन' घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों की ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.
- देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते यमुना नदी के पानी की क्वालिटी में सुधार आया है. वहीं उत्तर प्रदेश की गंगा के पानी की क्वालिटी भी पहले से बहुत बेहतर हो गई है. लॉकडाउन के बाद गंगा का पानी 40 से 50% तक साफ हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: