ADVERTISEMENTREMOVE AD

6000 NGO का FCRA लाइसेंस रद्द- क्या है इसके मायने और क्यों जरूरी है एफसीआरए

FCRA मूल रूप से देश में विदेशों से आ रहे पैसों को रेग्युलेट करने के लिए लागू किया गया था.

भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में लगभग 6,000 गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के लिए 2022 की शुरुआत भयानक खबर के साथ हुई है- उनका फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) एक्ट (FCRA) का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है. इसका यह मतलब है कि विदेशी धन, जो हर दिन के कामों के लिए जरूरी है उसे या तो छीन लिया गया है या पहुंच से बाहर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार, 1 जनवरी से पहले 22,762 एनजीओ एफसीआरए के तहत रजिस्टर्ड थे. गृह मंत्रालय की वेबसाइट से पता चलता है कि यह संख्या अब काफी कम होकर 16,829 हो गई है.

1 जनवरी को 5,933 नाम गृह मंत्रालय की गैर सरकारी संगठनों की सूची में जोड़े गए जिनका पंजीकरण समाप्त माना गया था.

जिन संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण समाप्त हो गया है, उनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ऑक्सफैम इंडिया और यहां तक ​​कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी शामिल हैं.

यह घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एफसीआरए लाइसेंस को नवीनीकृत करने से इनकार करने के कुछ दिन बाद आई है.

लेकिन FCRA रजिस्ट्रेशन क्या है और यह क्यों जरूरी है?

0

FCRA रजिस्ट्रेशन क्या है और कौन रजिस्टर कर सकता है?

फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) एक्ट (FCRA) मूल रूप से 1976 लागू हुआ था ताकि देश में विदेशों से आ रहे पैसों को रेग्युलेट किया जा सके. 2010 में इस पुराने कानून को निरस्त कर एक नया FCRA अधिनियमित किया गया था.

FCRA) के तहत कुछ ऐसे लोग हैं जो किसी भी परिस्थिति में विदेशी योगदान (नकद दान या फिर उपहार) प्राप्त नहीं कर सकते हैं फिर भले ही वो चुनाव में खड़ा उम्मीदवार हो, समाचार पत्रों के संपादक या प्रकाशक हो, न्यायाधीश, लोक सेवक, संसद के सदस्य और राज्य विधायिका और यहां तक ​​कि राजनीतिक दल भी हो.

हालांकि, 2017 में इसमें संशोधन कर विदेशी कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियों (जिन्हें प्रतिबंधित भी माना जाता था) के माध्यम से राजनीतिक दलों जो पैसा मिलता है उसके लिए छूट दी गई थी. इससे बीजेपी और कांग्रेस कानून की गिरफ्त में आने से बच गई क्योंकि इन्हें वेदांत से चंदा मिल चुका है.

वहीं चैरिटी का काम करने वाले संगठन विदेशी योगदान प्राप्त कर सकते हैं अगर इसमें पंजीकरण करते हैं या विदेशी धन प्राप्त करने के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एफसीआरए पंजीकरण क्यों जरूरी है?

विदेश से डोनेशन पाने के लिए FCRA पंजीकरण जरूरी है. वास्तव में हर एसोसिएशन, समूहों और गैर सरकारी संगठनों के लिए जो विदेशी चंदा लेना चाहते हैं उन्हें एफसीआरए के तहत अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

यह पंजीकरण पांच साल तक के लिए वैध रहता है और इसके आखिर में इसे नवीनीकृत किया जा सकता है और यह प्रक्रिया जटिल नहीं है.

अगर लाइसेंस समाप्त हो जाता है या रद्द कर दिया जाता है तो न केवल उस संगठन को भविष्य में विदेशी धन प्राप्त करने से दूर किया जाएगा बल्कि उन्हें पहले से मिले विदेशी धन को भी छोड़ना पड़ेगा.

उदाहरण के लिए द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफैम इंडिया जो आदिवासियों, दलितों और मुसलमानों के बीच आर्थिक और लैंगिक न्याय के लिए काम करता है, उसने बैंक खाते में ₹62 करोड़ से अधिक की पहुंच खो दी है. संगठन के कुछ सबसे बड़े दाताओं में ऑक्सफैम ऑस्ट्रेलिया, ऑक्सफैम जर्मनी, ऑक्सफैम ग्रेट ब्रिटेन और स्टिचिंग ऑक्सफैम इंटरनेशनल जो नीदरलैंड में हैं.

दरअसल अधिकतर NGOs कम-विशेषाधिकार वाले, हाशिए पर रहने वाले या कमजोर आबादी के बीच अपने कल्याण और दान संबंधी गतिविधियों के संचालन के लिए विदेशी धन पर बहुत ज्यादा निर्भर होते हैं. इस प्रकार एफसीआरए में उनका पंजीकरण होना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगभग 6,000 एनजीओ के साथ क्या हुआ है?

मीडिया रिपोर्ट्स ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि मंत्रालय ने 179 NGOs के एफसीआरए पंजीकरण को नवीनीकृत करने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, 5,789 अन्य ने 31 दिसंबर की समय सीमा से पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया हे.

FCRA में साल 2020 में किए गए संशोधन के अनुसार आप किसी अन्य व्यक्ति/संगठन को विदेशों से आए धन को स्थानांतरित नहीं कर सकते. साथ ही हर एफसीआरए-पंजीकृत संगठन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली ब्रांच में एक एफसीआरए खाता खोलना जरूरी है ताकि वो धन प्राप्त कर सकें.

2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने ग्रीनपीस और एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित कई गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए पंजीकरण रद्द कर दिए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मामलों पर काम करने वाले लोगों ने द क्विंट को बताया कि FCRA में जब पंजीकरण और नवीनीकरण की बात आती है तो अधिकतर प्रक्रिया लिखित में नहीं होती. दोनों के लिए प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.

वहीं अगर एफसीआरए पंजीकरण रद्द कर दिया जाता है तो वो व्यक्ति/संगठन तीन साल के लिए नए पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. यदि नवीनीकरण (रिन्यूअल) का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो ऐसी कोई अवधि नहीं है जिसके बाद दोबारा आवेदन भेज सकें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मामलों से जुड़े संगठनों ने क्या कहा? 

ऑक्सफेम इंडिया ने रविवार 2 जनवरी को कहा कि रिन्यू करने के लिए दिया गया आवेदन रद्द होने से विदेशों से हो रही फंडिंग का नुकसान होगा जिसकी उसे 16 राज्यों में मानवीय और सामाजिक कार्य जारी रखने में जरूरत पड़ेगी.

हम दशकों से सरकार, समुदायों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ जनहित में काम कर रहे हैं. गृह मंत्रालय का यह निर्णय इन सहयोगों को गंभीर रूप से बाधित करेगा जिसके माध्यम से हम उन लोगों को राहत प्रदान कर रहे थे जिन्हें संकट के समय इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी.
ऑक्सफेम इंडिया

वहीं गैर सरकारी संगठनों के लिए एक ऑनलाइन भुगतान मंच 'दानामोजो' के संस्थापक धवल उदानी ने द हिंदू को बताया कि यह "ऐसा मामला भी नहीं लगता है जहां एनजीओ को पहले से सूचित किया गया. 30 प्रतिशत एनजीओ एक ही बार में हटा दिए गए हैं और कोई कारण नहीं दिया गया.”

इसके अलावा भी कई संगठनों ने ट्विटर पर इसका विरोध किया और जानकारी साझा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें