आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और कई योजनाओं से आधार कार्ड लिंक किया जाता है इसलिए उसमें दर्ज की गई हर जानकारी का सही होना भी जरूरी है. लेकिन कई बार आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते समय गलत जानकारी भर जाती है और आधार कार्ड आने के बाद हमें इसका पता चलता है.
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना चाहते हैं या इससे जुड़ी कोई भी जानकारी पता करने चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार हो सकती है.
आधार कार्ड पर अपना नाम कैसे करें अपडेट?
नाम बदलने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और आधार नंबर से लॉग-इन करें.अपना नाम बदलने के लिए सही फॉर्मेट में रिक्वेस्ट भेजें. अब आपको इससे जुड़ी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करें. आधार कार्ड पर नाम अपडेट करने के लिए किसी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होता.
Aadhaar Card में कैसे बदलें फोटो?
फोटो बदलने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in जाएं.यहां से एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड करें और इसे फिल करें.अब आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर (AEC) पर जाना होगा. एनरोलमेंट फॉर्म आधार सेंटर में एक्जिक्यूटिव को दें. फॉर्म के साथ आपसे बायोमेट्रिक विवरण भी मांगा जाएगा. आपको एक्जिक्यूटिव को नई फोटो और फीस के तौर पर आपको 25 रुपए देने होंगे, जिस पर आपको GST पर का भी भुगतान करना होगा. इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसमें URN नंबर होगा. इस URN नंबर की मदद से आप अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.
Aadhaar Card में कैसे अपडेट करें पता?
एड्रेस बदलने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार वैलिडेशन लेटर तैयार करने का अनुरोध करना होगा. आधार वेरिफायर की सहमति मिल जाने के 30 दिनों के अंदर ही एड्रेस वैलिडेशन लेटर और उसके साथ सीक्रेट कोड उसके पते पर भेजा जाएगा. वैलिडेशन लेटर तैयार करने के अनुरोध के बाद अपडेट की सहमति देने के लिए लिंक के साथ SMS भेजा जाएगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. अब ओटीपी को वेबसाइट पर ‘प्रोसिड टू अपडेट एड्रेस’ लिंक पर दर्ज करें. रिक्वेस्ट अप्रूव्ड होने के बाद अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें.
आधार कार्ड में कैसे बदलें जन्मतिथि?
डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए अपने नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर वैलिड आईडी प्रूफ के साथ जाना होगा. यहां आपको आधार करेक्शन फॉर्म भरना होगा. अब अपनी डेट ऑफ बर्थ अपडेट करें. आईडी प्रूफ अटैच करने के बाद आपको URN नंबर मिलेगा. डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने की रिक्वेस्ट 90 दिनों के अंदर पूरी की जाएगी और नया आधार आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर?
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और aadhaar update के ऑप्शन पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, जिस पर update aadhaar details online लिखा होगा, उस पर क्लिक करें. फिर एक पेज खुलेगा, जहां आपको ‘Click here’ पर क्लिक करना है.अब यहां आपको आधार नंबर डालना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी भरने के बाद लॉग-इन पर क्लिक करें. यहां मोबाइल नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर submit update request पर क्लिक करें.नंबर वेरिफाई कर प्रोसीड पर करने के बाद प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)