ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में पत्नी से अब्बास अंसारी की मुलाकात, चित्रकूट जेल अधीक्षक-वार्डन गिरफ्तार

जेलर संतोष कुमार और जगमोहन को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चित्रकूट जेल कांड में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उनकी पत्नी निखत की मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही जेलर संतोष कुमार और जेल वॉर्डन जगमोहन को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी बृंदा शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जेल अधीक्षक के पास से 4 लाख रु. 1 एंड्राइड फोन सहित एक KIA फोर व्हीलर गाड़ी बरामद की गई है.

जेलर संतोष कुमार के पास से एक लाख 80 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बांटे गए थे आठ लाख

आरोप है कि कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान के माध्यम से निखत और अब्बास के मिलने के लिए 7 फरवरी को जेल वॉर्डन जगमोहन ने नवनीत सचान से 6 लाख रुपए लेकर जेल के अधिकारियों को बांटे थे. उन्होंने बताया कि इनके मिलने के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए जाते थे. हांलाकि निखत के मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है. अब्बास अंसारी की पत्नी निखत 80 दिनों में 20 दिन पर्ची कटाकर मिली थी. वह 60 दिन बिना पर्ची और एंट्री के अवैध तरीके से मुलाकात कर रही थी.

जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में जाकर अब्बास अंसारी के साथ पकड़ा था.

वहां से काफी पैसे और मोबाइल बरामद किए थे. साथ ही ड्राइवर समेत गाड़ी को भी कब्जे में लेकर पुलिस को जानकारी दी गई, इस पर जेल अधीक्षक और दो जेलर समेत पांच वार्डर को निलंबित किया गया था.

निखत चित्रकूट जेल में बंद

निखत और ड्राइवर नियाज को भी अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था. निखत को 16 फरवरी को लखनऊ की कोर्ट में पेश कर घटना से जुड़े तथ्यों को संकलित करने के लिए पुलिस रिमांड मांगा था. कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन की रिमांड दी है. जिसके तहत शुक्रवार को पुलिस ने निखत और नियाज को पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों से पूछताछ शुरू कर दी थी.

अब नियाज और निखत चित्रकूट जेल में बंद हैं. समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान, नवनीत, चंद्रकला को लखनऊ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद लखनऊ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें