ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बेखौफ हुए अपराधी, रेप सरवाइवर्स पर हो रहे सरेआम हमले 

उन्नाव कांड के एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में रेप की शिकायत वापस न लेने पर महिला पर एसिड से हमला 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में बेखौफ अपराधियों ने नृशंसता की सारी हदें तोड़ दी हैं. कहीं रेप सर्वाइवर को जिंदा जलाया जा रहा है तो कहीं उन पर सरेआम हमले हो रहे हैं. मुजफ्फनगर में भी ऐसा ही वाकया सामने आया है. यहां 30 साल की एक महिला ने अपने साथ हुए रेप की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया तो उस पर एसिड से हमला किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव कांड से एक दिन पहले हुआ हमला

मुजफ्फरनगर में यह हमला उन्नाव में 23 साल की सेव सर्वाइवर को जिंदा जलाने की घटना से ठीक एक दिन पहले हुआ है.

मुजफ्फरनगर में जिस महिला पर हमला किया गया है वह एसिड अटैक से 30 फीसदी जल गई है. उसका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है
0

चार लोगों ने महिला पर फेंका तेजाब

महिला पर चार लोगों ने तेजाब फेंका था. शाहपुर थाने के क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार रात को चारों व्यक्ति महिला के घर में जबरन घुस गए और उस पर तेजाब फेंक दिया. महिला ने उनके खिलाफ यहां एक अदालत में चल रहे बलात्कार के मामले को वापस लेने से मना कर दिया था. त्रिपाठी ने बताया कि महिला पर तेजाब से हमला करने में शामिल चारों व्यक्तियों की पहचान कसेरवा गांव के निवासी आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि चारों फरार हैं लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में उन्नाव कांड के बाद विपक्षी दलों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर योगी सरकार को घेरा है. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है. महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है. ये हालात जारी रहे तो यूपी देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य हो जाएगा. एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार लोगों का भरोसा खो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें