बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आने की खबर है. पंचोली से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. धमकी के बाद पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है, हालांकि अभी FIR दर्ज नहीं की गई है.
वर्सोवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आदित्य पंचोली का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें इस तरह के मैसेज लगातार मिल रहे हैं.
पंचोली के मुताबिक, फिरौती मांगने वाले ने अपना नाम मुन्ना पुजारी बताया और 25 लाख रुपये के फिरौती की मांग की है. पंचोली को ठाणे और यूपी के तीन अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं.
इससे पहले 26 फरवरी को बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट को फिरौती के लिए धमकी भरा फोन आया था और उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांग की गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से धमकी देने वाले आरोपी को 2 मार्च को अरेस्ट कर लिया था.
कंगना की वजह से सुर्खियों में थे पंचोली
इससे पहले आदित्य पंचोली पर कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में कई आरोप लगाए थे. इंटरव्यू में अपना नाम लिए जाने पर आदित्य बेहद नाराज हो गये थे और कंगना को पागल तक कह दिया था.
आदित्य पंचोली ने एक इंटरव्यू में कहा था-
हम लोग इंडस्ट्री में कई साल से हैं, आजतक किसी ने एक दूसरे के बारे में इतना गलत नहीं कहा होगा, जितना कंगना ने सबके बारे में कहा है. मैं क्या कहूं वो तो पागल लड़की है.
आपको बता दें कि कंगना ने जब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुअात की थी, तब उनका नाम आदित्य के साथ जुड़ा था. हालांकि कुछ वक्त दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. यहां तक कि कंगना ने आदित्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)