नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत और बैंको में काले धन को सफेद करने की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के करीब 500 बैंक शाखाओं में स्टिंग ऑपरेशन करवाया है. बैंक में हो रहे जालसाजी और गड़बड़ियों को देखते हुए इस स्टिंग ऑपरेशन को एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. स्टिंग ऑपरेशन में निजी और सरकारी बैंक दोनों शामिल हैं.
स्टिंग आपरेशन से जुड़ी 400 सीडी वित्त मंत्रालय के पास पहुंची
खबर यह भी आ रही है कि स्टिंग आॅपरेशन से जुड़ी करीब 400 सीडी वित्त मंत्रालय के पास पहुंच चुकी हैं. टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीडी में काले धन को सफेद और भारी मात्रा में पुराने नोट को नए नोट में बदलने के लिए बैंक के स्टाफ, बिचौलिए और पुलिस के शामिल होने के सबूत मिले हैं.
जालसाजों पर अभी नहीं होगी कार्रवाई
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सीडी में जो सबूत मिलें हैं, उसके आधार पर सरकार अभी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी. नोट की किल्लत और लोगों को हो रही परेशानी के कम होने के बाद ही ऐसे लोगों को पकड़ा जाएगा.
नोटबंदी के बाद 27 बैंक अधिकारी हुए थे सस्पेंड
मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ बैंकों के लेनदेन में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश पर देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं 6 अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया था. यह सभी अधिकारी आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित लेन-देन करने में लिप्त पाए गए थे.
यह भी पढ़ें - नोटबंदी: कालेधन को ‘सफेद’ करने के चक्कर में 2 बैंक मैनेजर गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)