ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: कमला मिल हादसे के बाद हरकत में आई BMC, 314 ढांचे गिराए गए

इस भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग झुलस गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई की कमला मिल्स में शुक्रवार को आग लगने से हुए बड़े हादसे के बाद बीएमसी हरकत में आई है. शनिवार को दिन भर बीएमसी ने अवैध इमारतों के ढांचों को गिराने की कार्रवाई की.

इसमें 314 अवैध ढांचों को गिराया गया. वहीं 7 होटलों को सील कर दिया गया और 417 गैरकानूनी सिलेंडक जब्त किए गए. कमला नगर हादसे के सभी आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है.

BMC ने चाइना गार्डन, रिवाइवल रेस्तरां, हीरा पन्ना मॉल, स्काई व्यू कैफे, सोशल इन और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की. यह कार्रवाई उन जगहों पर की गई जहां वीकेंड पर काफी भीड़ इकट्ठा होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों के मुताबिक रेस्टोरेंट में लगने वाली आग के असल कारणों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है. संसद में शुक्रवार को इस मामले को उठाए जाने के बाद बीएमसी ने दमकलकर्मियों सहित पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.

इस भीषण आग में 14 लोगों की जान चली गई थी और 21 लोग झुलस गए थे. मृतकों में खुशबू भंसाली भी थीं, जिनके 29वें जन्मदिन पर वहां पार्टी का आयोजन किया गया था.

मुबंई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमें बनाई हैं, जो आग लगने के बाद निकलने का इंतजाम, सीढ़िया, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की जांच करेंगी.
मुंबई में हुई घटना से सबक लेते हुए दिल्ली में भी नए साल से पहले सभी पब और रेस्टोरेंट्स की जांच शुरू कर दी गई है. खासकर हौजखास, कनॉट प्लेस के अलावा दूसरे इलाकों में स्थित बार के सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है.

सभी के साप्‍ताहिक अवकाश हुए रद्द

बीएमसी प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने को कहा है. कई विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां और वीकेंड हॉलीडे को भी रद्द कर दिया है. बीएमसी ने कर्मचारियों को उन होटल्स, पब की सूची दी है जिनमें जांच की जानी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×