ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर के बयान पर पात्रा- अब राहुल गांधी को ‘राहुल लाहौरी’ कहेंगे

शशि थरूर ने क्या कहा था?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लाहौर लिट फेस्ट में कथित रूप से भारत की कोरोना वायरस महामारी हैंडलिंग की आलोचना की और पाकिस्तान की इस मामले में सराहना की. अब थरूर के इस बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में राहुल गांधी को घेरा है. संबित ने कहा कि राहुल को अब 'राहुल लाहौरी कहा जाना चाहिए'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पात्रा ने कहा, "जिस तरह से कांग्रेस नेता अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स और खासकर पाकिस्तान में अपने देश को नीचा दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहे हैं."

हम बीजेपी में राहुल गांधी को राहुल लाहौरी कहना शुरू करेंगे और मैं आज से उन्हें इसी नाम से बुलाऊंगा. उनके लिए पाकिस्तान में डेब्यू रैली शशि थरूर ने कर दी है.  
संबित पात्रा

'कांग्रेस जल्द बन जाएगी पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस'

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जल्दी ही इंडियन नेशनल कांग्रेस से 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस बन जाएगी.' पात्रा ने कहा, "आप भारत के बारे में पाकिस्तान में क्यों रो रहे हैं."

हमें कोई शक नहीं है कि राहुल गांधी भारत से नफरत करते हैं. मैं ये बात पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं.  
संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कैसे काम किया. कोरोना वायरस मरीजों में सबसे अच्छी रिकवरी और सबसे कम मृत्यु दर देखने को मिली."

शशि थरूर ने लाहौर लिट फेस्ट में तबलीगी जमात मामले को लेकर कहा कि 'हम भारत में महामारी की वजह से पैदा हुई कट्टरता और पक्षपात से लड़ रहे हैं." इस पर पात्रा ने कहा, "हम राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या कभी उन्होंने पाकिस्तान से पूछा है कि वो अपने अल्पसंख्यकों के साथ कितना न्यायसंगत बर्ताव करते हैं."

0

शशि थरूर ने क्या कहा था?

लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया. इस फेस्टिवल में थरूर ने कहा कि 'भारत सरकार कोरोना वायरस महामारी पर ठीक काम नहीं कर रही है और लोग ये समझ रहे हैं.'

इसके अलावा थरूर ने तबलीगी जमात मामले पर कहा, "इसका इस्तेमाल मुसलमानों के खिलाफ खुली कट्टरता और पक्षपात को सही ठहराने के लिए किया गया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें