ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath: विरोध, 550+ ट्रेन रद्द और पुलिस की मुस्तैदी-10 तस्वीरों में 'भारत बंद'

Bharat Band:कांग्रेस ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक निकाला विरोध मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गयी नयी योजना 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) को लेकर देश भर में विरोध जारी है. अग्निपथ योजना के विरोध में आज 'भारत बंद' (Bharat Band) बुलाया गया था. जहां एक तरफ विरोध के मद्देनजर पूरे देश में दिन में कम से कम 595 ट्रेनें रद्द कर दी गईं वहीं दूसरी तरफ पहली बार पीएम मोदी ने सीधा न सही, लेकिन इसपर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ कहा है. प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि "कई निर्णय पहले अनुचित लग सकते हैं, लेकिन बाद में राष्ट्र निर्माण में मदद करते हैं."

भारत बंद के लिए पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर एक ट्रेन को रोक दिया, जिसमें कुछ कार्यकर्ता ट्रेन पर चढ़ गए और भर्ती मॉडल को वापस लेने की मांग करने लगे.

पिछले सप्ताह से 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ हिंसक विरोध के मद्देनजर देश भर के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी.

बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और केरल में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की गई थी. झारखंड में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है और कक्षा 9 और 11 की चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

आइए नजर डालते हैं 'भारत बंद' की 10 तस्वीरों पर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें