ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agneepath: जून में ही नोटिफिकेशन जारी, योग्यता से सैलरी तक- कैसे मिलेगी नौकरी?

भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा ने बताया कि आईएएफ में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच अग्निवीरों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भारतीय सेना के टॉप अधिकारियों ने रविवार, 19 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अग्निपथ के पहले बैच के लिए जून से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके एक महीने बाद अगले महीने से ऑनलाइन एग्जॉम प्रारंभ हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा ने बताया कि आईएएफ में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. एक महीने बाद, 24 जुलाई से फेज 1 एग्‍जाम की प्रक्रिया शुरू होगी. दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को एनरोल कर लेंगे. 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.

अग्निवीरों की भर्ती के लिए होंगी रैलियां

भारतीय सेना अग्निपथ योजना के तहत करीब 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती करने के लिए 83 रैलियां आयोजित करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निवीरों के दूसरे बैच को अगले साल फरवरी तक सेना में शामिल किया जाएगा. करीब 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर के दौरान सेना में शामिल होगा. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे भारत में होंगी.

0

दिसंबर में शामिल होगा वायुसेना का पहला बैच

वायुसेना में अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 दिसंबर को इसका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. वायुसेना 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी.

पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की होगी भर्ती

हम अग्निपथ योजना के तहत पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की भर्ती कर रहे हैं. अग्निवीरों का पहला बैच 21 नवंबर को प्रशिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट करने लगेगा. भारतीय नौसेना जून तक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के ब्योरे के साथ आएगी.

अगले 4-5 सालों में एक लाख भर्ती की उम्मीद

लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र योजना का विश्लेषण करने के लिए सेना के 46 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के साथ शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा कि अगले 4-5 सालों में, हमारी भर्ती (सैनिकों की) 50 हजार से 60 हजार होगी और बाद में बढ़कर 90 हजार से 1 लाख हो जाएगी. हमने बुनियादी क्षमता का निर्माण करने और योजना का विश्लेषण करने के लिए 46 हजार से छोटी शुरुआत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना में सेवा के बाद रक्षा मंत्रालय में 10 फीसदी आरक्षण

सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा समाप्त होने के बाद अग्निवीरों को सहायक उपाय प्रदान करने के लिए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आवश्यक पात्रता को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की 10 प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि 2022 के भर्ती के लिए अग्निवीरों की आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का फैसला लिया गया है.

भर्ती के लिए CAPF और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियों को रिजर्व करने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से अधिक आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी. अग्निवीरों के पहले बैच के लिए आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्निपथ योजना का हो रहा जमकर विरोध

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना को लागू किए जाने के बाद देशभर में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा सड़क पर आ गए हैं. प्रदर्शनकारी युवाओं की तरफ से जगह-जगह ट्रनों को फूंका जा रहा है. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. यही नहीं बिहार में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी नेताओं के घरों और कार्यालयों को भी निशाना बनाया.

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार से उठी विरोध की चिंगारी 11 राज्यों में फैल चुकी है. बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना में भी प्रदर्शन हुए हैं. बलिया, समस्तीपुर जैसे कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग लगा दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×