बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगस्ता-वेस्टलैंड स्कैम में शामिल होने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल खुद को ‘पीड़ित’ के रूप में न दिखाएं.
अगस्ता स्कैम में राहुल के करीबी का नाम
अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में बयान दियाा कि उन पर हमेशा आरोप लगते रहे हैं और इससे वे खुश हैं.
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि राहुल के सहयोगी कनिष्क सिंह ने हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी. इसके बाद ही राहुल गांधी ने ये बयान दिया है.
सोमैया ने ईडी और सीबीआई को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कॉमनवेल्थ घोटाले और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में कथित तौर पर शामिल एक संदिग्ध के राहुल गांधी के साथ संबंधों की जांच करने के लिए कहा.
अब पीड़ित बनकर न दिखाएं राहुल गांधी
बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह समय खुद को पीड़ित बताने (विक्टिम कार्ड) का नहीं है. राहुल गांधी को सवालों के जवाब देने चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. हमारे निशाने पर भ्रष्टाचार है, न कि कांग्रेस और राहुल गांधी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)