ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्ता वेस्टलैंड केस:मिशेल के वकील को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी मिशेल के वकील अल्जो के. जोसेफ को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर कर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में वकील अल्जो के. जोसेफ घूस लेने के आरोपी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की वकालत कर रहे हैं. केस शुरू होने के कुछ ही देर बाद खबर आई थी कि जोसेफ यूथ कांग्रेस के लीगल सेल से जुड़े थे. जिसके बाद कांग्रेस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. लेकिन अब यूथ कांग्रेस ने वकील अल्जो के. जोसेफ को पार्टी से बाहर कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी को नहीं किया सूचित

इससे पहले अल्जो के. जोसेफ की तरफ से भी सफाई आई थी कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस केस से जुड़े हैं. कांग्रेस पार्टी का इससे कोई भी लेना-देना नहीं है. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने भी उनका यही बयान दोहराया. उन्होंने कहा, जोसेफ ने इस केस से जुड़ने के लिए यूथ कांग्रेस से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया. इंडियन यूथ कांग्रेस उनके इस कदम का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने बताया कि इंडियन यूथ कांग्रेस ने उन्हें कांग्रेस के लीगल सेल से हटा दिया है और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है.

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलि‍कॉप्टर डील के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है. सीबीआई ने उसके लिए 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी.

क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को मंगलवार को देर रात भारत ले आया गया. मिशेल को मंगलवार रात पौने ग्यारह बजे प्राइवेट जेट से दुबई से नई दिल्ली लाया गया. कहा जा रहा है कि इस ऑपरेशन को खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपने नेतृत्व में अंजाम दे रहे थे और अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर इसे को-ऑर्डिनेट कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×