ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद में रेहड़ी वालों पर पुलिस का कहर- सड़क पर पलट दी सब्जी

गुजरात में 3 नए मामले, 73 पर पहुंची कुल संख्या

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान गुजरात के अहमदाबाद से सब्जीवालों के साथ बेशर्मी के साथ पेश आने एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ पुलिसवाले सब्जीवालों पर डंडे बरसा रहे हैं और सब्जी से भरे उनके ठेले पलटते नजर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ता देख गुजरात के DGP शिवानंद झा ने सफाई दी है. डीजीपी ने कहा, "इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. आपको विशेष रूप से गरीबों के साथ थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए जो सब्जियां बेच रहे हैं जो एक आवश्यक आवश्यकता है."

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी और आवश्यक जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और सामान को इजाजत है. फल-सब्जी बेचना आवश्यक जरूरतों में ही आते हैं.

गुजरात में 3 नए मामले, 73 तक पहुंची कुल संख्या

गुजरात में कोरोनावायरस के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 तक पहुंच चुकी है.

अहमदाबाद के एक 55 वर्षीय पुरुष और गांधीनगर की एक 32 वर्षीय महिला अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. एक और पॉजिटिव मामला राजकोट में सामने आया है. यहां एक 28 साल के पुरुष को क्राइस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि इलाज के बाद कोरोना के पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. पांच की हालत स्थिर है, जबकि दो वेंटिलेटर पर हैं.

नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल 73 मामले हो चुके हैं. यहां अभी तक छह लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद में देखने को मिले हैं, जहां कुल 24 लोग संक्रमित हैं. इसके बाद राजकोट और गांधीनगर में 10-10, सूरत और वडोदरा नौ-नौ, गिर-सोमनाथ में दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं पोरबंदर, महेसाणा और कच्छ सभी में एक-एक संक्रमित लोग हैं. कुल 73 पॉजिटिव मामलों में से 32 लोगों का विदेश यात्रा करने का इतिहास रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×