ऑल इंडिया बकचोद को पीएम मोदी का मजाक उड़ाना महंगा पड़ सकता है. स्नैपचैट पर पीएम जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर पर डॉग फिल्टर लगाना AIB को मुश्किलों में डाल रहा है. मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने AIB के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
हालांकि जब AIB के इस जोक की ‘मोदी भक्त’ तीखी आलोचना करने लगे तो AIB ने अपने स्नैपचैट अकाउंट और ट्विटर हैंडल से उस पोस्ट को हटा दिया.
अभी तक AIB के कॉमेडियन्स ने इस एफआईआर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन मामला बढ़ने के बाद तन्मय भट्ट ने एक ट्वीट किया था और लोगों के सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में लिखा था कि , “मैं जोक्स बनाता रहूंगा और जरूरत पड़ने पर डिलीट करूंगा और फिर से जोक्स बनाऊंगा. अगर जरूरत पड़ी तो माफी भी मांगूंगा. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या सोचते हैं”
तन्मय ने पीएम मोदी का एक पुराना ट्वीट भी रिट्वीट किया जिसमें वो मजाक को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)