ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशखबरी: अब नॉन-कोविड मरीजों को फोन पर मेडिकल मदद देगा AIIMS

मरीज खुद को ऑनालइन रजिस्टर करा 20 अप्रैल से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन में मरीजों को अस्पताल आने की परेशानी से बचाने के लिए एम्स दिल्ली ने सभी मरीजों को टेली-कंसल्टेंसी की सुविधा देने का फैसला किया है. मरीज खुद को ऑनालइन रजिस्टर करा 20 अप्रैल से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि वो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में नॉन-कोविड मरीजों को लेकर भी जागरुक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एम्स उन सभी नॉन-कोविड मरीजों को टेली-कंस्लटेंसी की सुविधा देगा, जिन्होंने पहले अपॉइनमेंट लिया हुआ है.

एम्स ने बयान में कहा, "एम्स दिल्ली में इलाज करा चुके सभी मरीज, जिन्हें फॉलो-अप के लिए बोला गया है, वो फॉलो-अप अपॉइनमेंट के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करा सकते हैं. जो तारीख दी जाएगी, उस दिन संबंधित डिपार्टमेंट/स्पेशिएलिटी के डॉक्टर मरीज को कॉल कर उन्हें जरूरी मेडिकल एडवाइस देंगे."

एम्स ने इसके लिए एक लिंक भी जारी किया है, जहां ऑनलाइन अपॉइनमेंट ली जा सकती है. ये है- https://ors.gov.in/followup/

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते एम्स ने अपनी ओपीडी सुविधा बंद कर दी है. सभी गैर-जरूरी सर्विस और सर्जरी अस्पताल में बंद कर दिए गए हैं.

3 मई तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लाकडाउन लगा दिया था, जिसे अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस के केस 15 हजार के करीब पहुंचने वाले हैं. ऐसे में, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में फैक्ट्रियों से लेकर सभी कामकाज ठप्प पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×