ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरहोस्टेस की मौत मामले में पति गिरफ्तार,मंगलवार को कोर्ट में पेशी

दिल्ली के हौज खास इलाके में लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली अनीशिया बत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली फ्लाइट अटेंडेंट अनीशिया बत्रा के पति मयंक सिंघवी को पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

इससे पहले उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि जब तक मामले की जांच चल रही है, तब तक मयंक शहर छोड़कर कहीं नहीं जा सके.

इस बीच पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम सोमवार को दूसरी बार अनीशिया के शव का पोस्टमार्टम करेगी और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार ने लगाए संगीन आरोप

दिल्ली के हौजखास इलाके में एक एयर होस्टेस की खुदकुशी का मामला उलझता ही जा रहा है. लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की 13 जुलाई को मौत हो गई थी. अनीशिया के पति मयंक सिंघवी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन अनीशिया के परिवारवाले मयंक सिंघवी पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.

घर पहुंची फॉरेंसिक टीम

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अनीशिया के पति की बीएमडब्ल्यू कार, उसकी हीरे की अंगूठी और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उसके पति, सास-ससुर और अन्य चश्मदीदों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.'' उन्होंने बताया कि घटना की कड़ियां जोड़ने के लिए एक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने मृतका और उसके पति के बैंक खातों का ब्यौरा भी मांगा है और उनके बैंक खातों को सील किया जाएगा.

एक तरफ जहां पति मयंक इसे सुसाइड केस बता रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अनीशिया के भाई करण बत्रा का कहना है कि उन्हें शक है कि उनकी बहन की हत्या की गई है. करण के मुताबिक मयंक उनकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीशिया के परिवारवालों ने छह महीने पहले भी मयंक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. अनीशिया के घरवालों की शिकायत पर पुलिस मयंक से पूछताछ कर रही है.

सुसाइड से पहले अनीशिया ने पति को किया था मैसेज

पुलिस के मुताबिक अनीशिया ने सुसाइड से पहले अपने पति को एक मैसेज किया था कि वो कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है. मैसेज देखने के बाद जब मयंक छत पर पहुंचा तब तक अनीशिया छत से छलांग लगा चुकीं थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अनीशिया और मंयक की दो साल पहले ही शादी हुई थी. अनीशिया के घरवालों का आरोप है कि मयंक अक्सर शराब पीकर अनीशिया के साथ झगड़ा करता था. 

मयंक ने क्यों नहीं की अनीशिया को बचाने की कोशिश?

मौत से पहले अनीशिया ने मयंक को मैसेज किया था वो उस वक्त घर पर ही था. ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं कि आखिरकार घर पर होने के बावजूद मयंक ने अनीशिया को बचाने की कोशिश नहीं की? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी एंगल से छानबीन कर रही है वहीं अनीशिया का दोबारा पोस्टमार्टम भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

शैलजा मर्डर केसः निखिल हांडा के अलावा कौन हैं इस कहानी के किरदार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×