ADVERTISEMENTREMOVE AD

Air India: उड़ान भरने से पहले फ्लाइट में उठा धुआं, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

Air India के विमान के सभी स्टाफ के सदस्यों समेत 145 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया- DGCA

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओमान (Oman) से भारत (India) आने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट के इंजन में आग लगने की सूचना पर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह घटना ओमान की राजधानी मस्कट (Muscat) के एयरपोर्ट पर हुई. एयर इंडिया का विमान कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाला था लेकिन इंजन में आग लगने की सूचना के बाद खाली कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजीसीए ने बताया कि विमान के सभी स्टाफ के सदस्यों समेत 145 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इन यात्रियों में चार नवजात बच्चे भी शामिल थे. सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है और दूसरे विमान का भी इंतजाम किया जाएगा.

दो महीने पहले ही कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलती हुई गंध आने के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था. हालांकि इसमें कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ था.

बता दें कि एयर इंडिया पहले एक सरकारी एयरलाइन कंपनी थी जो अब टाटा समूह के स्वामित्व में वापस आ गई है.

जुलाई के महीने में पाई गई थी कई एयरलाइंस में दिक्कतें

14 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा था जब इंजन में कंपन पैदा होने लगा. इसलिए एहतियात के तौर पर इसे जयपुर डायवर्ट किया गया था.

इसके अलावा 17 जुलाई को पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया था. वह भी एक एहतियाती लैंडिंग थी और सभी यात्रियों को एक दूसरी फ्लाइट के द्वारा सुरक्षित हैदराबाद पहुंचाया गया था.

ऐसे ही जुलाई में ही दिल्ली से गुवाहाटी के लिए एक गो फर्स्ट फ्लाइट को भी जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया था जब विमान की विंडशील्ड में क्रैक आया था. दो दिनों में गो फर्स्ट विमान में तकनीकी खराबी की यह तीसरी घटना थी.

उसी महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंस और नियामक के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×