ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया ने इंडिगो की ली चुटकी, कहा Un‘beat’able है हमारी सर्विस

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक कर्मचारी और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन आलोचना से हट कर प्रतिद्वंद्वी कंपनी इंडिगो के इस हरकत की चुटकी भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया ने एक विज्ञापन जारी कर इंडिगो की चुटकी ली है. एयर इंडिया ने विज्ञापनों के जरिए इंडिगो पर ताना कस्ते हुए एयर इंडिया ने अनबिटेबल सेवा (बिना के किसी नुकसान के सेवा) देने का वादा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापन के जरिए हमले का शुरू हुआ खेल

एयर इंडिया के इस विज्ञापन में अंग्रेजी में ‘अनबिटेबल सर्विस’ (unbeatable) लिखा है. जिसमें ‘बीट’ शब्द का रंग नीला है, जो कि इंडिगो का थीम कलर है. और बीट शब्द का हिंदी अर्थ हुआ पीटना. बाकी un और able लाल रंग से लिखा हुआ है. जोकि एयर इंडिया का थीम कलर हा.

जबकि, दूसरे विज्ञापन में एयर इंडिया के ट्रेडमार्क महाराज को दिखाया गया है. और लिखा गया है कि हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं.

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक कर्मचारी और यात्री के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था. यह घटना 15 अक्टूबर की है. इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने यात्री से माफी मांगी.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसके बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट मांगी थी.

इंडिगो प्रेसिडेंट ने सिविल एविएशन मिनिस्टर को लिखा खत

इंडिगो एयरलाइंस के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने सिविल एविएशन मिनिस्टर गजपति राजू को खत लिखकर माफी मांगी है. उन्होंने इस घटना की माफी भी मांगी है और कहा है

मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हमारी गलती थी. हम इसके लिए न केवल माफी मांगते हैं, बल्कि हमने कार्रवाई भी की है. घटना वाले दिन ही यात्री से माफी मांगी गई थी. इस मामले में शामिल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था.

एेसे बता दें कि सोशल मीडिया पर जेट एयरवेज नाम से भी फेक पोस्टर और कमेंट शेयर किए जा रहे हैं. जिसे लेकर जेट एयरवेज ने एक बयान भी जारी कर सफाई दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×