ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर भड़के अजय देवगन,कहा-ये अपराधी हैं

अजय देवगन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टर और नर्स दिन रात मेहनत कर लोगो का इलाज कर रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों से डॉक्टरों और नर्सों के साथ बुरे बर्ताव की खबरें आ रही है. इस पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का रिएक्शन आया है. अजय देवगन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंन ट्वीट करते हुए लिखा, "घृणित और गुस्सा महसूस कर रहा हूं, ऐसी रिपोर्ट पढ़कर जिसमें ‘पढ़े-लिखे’ लोग आधारहीन अनुमानों पर अपने पड़ोस में रहने वालs डॉक्टरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी होते हैं."

इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर हुए हमलों की निंदा कर चुके है.

ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "किसी भी सामाजिक स्थिति व विश्वास से ताल्लुक रखने वाले सभी भाई-बहनों से एक अपील है. कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या भड़कावे का सहारा न लें. डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस इत्यादि अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचा रहे हैं. हमें साथ में मिलकर कोरोनावायरस के इस जंग को जीतना होगा. जय हिंद!"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं, जिन्होंने इंदौर में चिकित्सकों पर पत्थर फेंके हैं और उम्मीद करता हूं कि इंदौर की पुलिस ऐसे लोगों के साथ नरमीं नहीं बरतेगी. मैं दूसरों से अनुरोध करता हूं कि हर जगह डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश को एकजुट होना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जो कोई भी डॉक्टर्स और नर्सों के साथ गलत व्यवहार करेगा उसके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×