ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है तब से पूरे देश में सियासत गर्म है. बीजेपी में इस बात की खुशी मनाई जा रही है. वहीं कांग्रेस से लेकर दूसरे विपक्षी दल सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सिंधिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, हमारी सरकार में 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा' कोई व्यक्ति नहीं है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने से मध्य प्रदेश में सरकार पर संकट दिख रहा है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी कहा जा रहा कि मध्य प्रदेश जैसी घटना होती है तो वहां भी सरकार पर संकट आ सकता है. हालांकि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा,
‘राज्य में सत्तारूढ़ सहयोगी दल में ‘‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा’’ कोई व्यक्ति नहीं है. बीजेपी को अपने उन विधायकों पर नजर रखने चाहिए जो विधानसभा में मौजूद नहीं हैं.’
बीजेपी नेता ने शिवसेना पर की थी टिप्पणी
बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने 12 मार्च को विधानसभा में टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'हमारी तरफ से शिवसेना के साथ गलती हुई लेकिन इस गलती के लिए फायदा न उठाएं. एक दिन गलती ठीक होगी और मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया होगा.
'गलती के लिए कोई माफी नहीं'- अजीत पवार
बीजेपी नेता मुनगंटीवार के टिप्पणी पर 13 मार्च को अजीत पवार ने कहा उनकी पार्टी ने पिछले साल सहयोगी दल शिवसेना को धोखा दिया था और ये एक भूल थी. पवार ने सदन में उद्धव ठाकरे की ओर देखते हुए कहा, 'गलती के लिए को माफी नहीं है.' उन्होंने कहा महाविकास आघाड़ी (MVA) में सिंधिया जैसा कोई व्यक्ति नहीं है. अच्छा होगा की बीजेपी अपने विधायकों पर नजर रखें जो सदन में मौजूद नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)