ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव चंदौली पहुंचे, कहा-अरोपी पुलिसवालों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर?

चंदौली मामले में चार महिला आरक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार, 9 मई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चंदौली पहुंचे और उन्होंने मृतक निशा यादव के परिजनों से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा की मौत पुलिस दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. अखिलेश यादव ने मांग की है कि हाईकोर्ट के जजों की मॉनीटरिंग में घटना की जांच होनी चाहिए. हम पीड़ित परिवार और बच्ची को न्याय दिलाएंगे, मुझे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस पर आरोप है और पुलिस के लिए इस मामले की खुद जांच करना सही नहीं है. जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए. पुलिस और सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है, रिपोर्ट बदलने के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है.
अखिलेश यादव, एसपी प्रमुख

‘आरोपी पुलिसवालों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर?’

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर छापेमारी के दौरान गुंडागर्दी दिखाने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चंदौली और ललितपुर मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा.

ललितपुर मामले में एक नाबालिग के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और जब वह शिकायत दर्ज कराने गई तो पाली थाने के एक एसएचओ ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया.

चंदौली मामले में चार महिला आरक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

अखिलेश यादव ने पुलिस और सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने चुनाव जीतने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने वाली सरकार से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. पुलिस थानों में जाति के आधार पर कार्रवाई की जाती है, पुलिस जनप्रतिनिधियों के दबाव में काम कर रही है.

0

फर्जी मुठभेड़ में यूपी नंबर वन- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में न्यायिक हिरासत के दौरान मौत और फर्जी मुठभेड़ के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है.

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी समाज में शांति नहीं चाहती, सर्वे के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बीजेपी ने प्रायोजित किया है.

नौकरी-बेरोजगारी और महंगाई के सवाल पर समाज में चर्चा नहीं होनी चाहिए. आज सोचिए दुनिया में डॉलर कहां पहुंच गया है और रुपया कहां है, बिजली महंगी हो गई है. कुछ लोग देश के सारे संसाधनों को खरीद रहे हैं, यूपी में न तो नौकरी है और न ही रोजगार है.
अखिलेश यादव

पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान के सवाल पर उन्होंने ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ है. जब वह जेल से बाहर आएंगे तो हम उनसे मुलाकात करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×